PNG Price: खाना बनाना हुआ महंगा, PNG की कीमत 4.50 रुपए महंगी

अब खाना बनाना भी महंगा हो चुका है. रसोई गैस महंगी हो गई है. दिल्ली-NCR में एक बार फिर PNG यानी पाइप से आने वाली रसोई गैस महंगी हो गई है.

  • 640
  • 0

महंगाई ने सब्र का बांध तोड़ दिया है. पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. दिल्ली-NCR में एक बार फिर PNG यानी पाइप से आने वाली रसोई गैस महंगी हो गई है.

यह भी पढ़ें:CNG Price: सीएनजी की कीमतों में इजाफा, PNG के बाद CNG की कीमतें ढाई रुपए बढ़ीं

पीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी

मिली जानकारी के अनुसार, IGL ने ग्राहकों को मैसेज के जरिए पीएनजी के दाम बढ़ने की सूचना दी. IGL ने अपने मैसेज के जरिए बताया कि 14 अप्रैल से पीएनजी की कीमतों में 4.25 रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है. इसके साथ ही अब कीमत बढ़कर 45.96 रुपये SCM हो गई है.

यह भी पढ़ें:मेरठ: एटीएम मशीन में अचानक आया करंट, पैसे निकाल रहे शख्स की हुई मौत

एक हफ्ते में महंगी हुई पीएनजी

सूत्रों के अनुसार, एक हफ्ते में ही महाराष्ट्र में सीएनजी के दाम 12 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 9.5 रुपये प्रति घन मीटर तक बढ़ गए हैं. मुंबई में सीएनजी अब 72 रुपये प्रति किलो और रसोई घरों में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी 45.50 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT