यूपी और बिहार में बढ़ी राजनीतिक हलचल, दिल्ली में लालू यादव से मिले अखिलेश

अखिलेश यादव गुरुवार की शाम दिल्ली दिल्ली पहुंचे. जहां पर उन्होंने राजद (RJD)सुप्रीमों लालू यादव से मुलाकात की.

  • 422
  • 0

उत्तर प्रदेश और बिहार में एक बार सियासी हलचल तेज हो गई है. ये हलचल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के अचानक दिल्ली के दौरे पर आने के कारण बढ़ी है. अखिलेश यादव  गुरुवार की शाम दिल्ली दिल्ली पहुंचे. जहां पर उन्होंने राजद (RJD)सुप्रीमों लालू यादव से मुलाकात की.

 हलांकि इस मुलाकात की कोई खास वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की मैनपुरी की सीट लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा से तेज प्रताप यादव को टिकट मिल सकता है क्योंकि तेज प्रताप यादव अखिलेश यादव के भतीजे और लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं.  

दरअसल, मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश यादव दिल्ली पहली बार आए हैं. गुरुवार की शाम अखिलेश दिल्ली पहुंचने के बाद अचानक लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पहुंच गए. यहां इन दोनों के बीच मुलाकात हुई. दोनों काफी देर बातचीत हुई. इस दौरान लालू यादव और अखिलेश यादव के अलावा रावड़ी देवी भी मौजूद थीं.

सिंगापुर से इलाज के बाद लौटे हैं लालू 

आपको बता दें कि लालू यादव बीते दिनों सिंगापुर से वापस भारत लौटे हैं. . वे स्वास्थ्य कारणों और इलाज कराने के लिए सिंगापुर गए हुए थे. उनके वापस लौटने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनसे मिलने पहुंचे हैं. मुलाकात के दौरान दोनों की तस्वीरें भी सामने आई हैं. 

मुलायम सिंह से मेंदाता में हुई थी मुलाकात 

इससे पहले जब मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई थी और वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में  भर्ती थे. तब इन दिग्गजों के बीच मुलाकात हुई थी. उस वक्त लालू यादव के साथ उनके बड़े बेटे तेजस्वी यादव भी वहां मौजूद थे. इसके अलावा नेताजी के निधन के बाद राजद सुप्रीमो के छोटे बेटे तेज प्रताप यादव भी सैफई गए थे और  तेजस्वी यादव उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. उस वक्त लालू यादव सिंगापुर में थे. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT