Story Content
आज देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा, 'नेताजी के आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे. इस मौके पर ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए 23 जनवरी को 'देश नायक दिवस' मनाने और इसे राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की.
राष्ट्रपति कोविंद ने किया ट्वीट
भारत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें कृतज्ञ श्रद्धांजलि देता है. स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाने के लिए उन्होंने आजाद हिंद के गठन जैसे साहसिक कदम उठाए. यह उन्हें एक राष्ट्रीय प्रतीक बनाता है. उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
वहीं पीएम मोदीने लिखा, ''पराक्रम दिवस की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125वीं जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि. राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर हर भारतीय को गर्व है.'
गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
मैं स्वतंत्रता के महान नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उन्होंने अपनी असाधारण देशभक्ति, अदम्य साहस और तेजस्वी भाषण से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी. मातृभूमि के लिए उनका अतुलनीय बलिदान, तप और संघर्ष हमेशा देश का मार्गदर्शन करेगा.




Comments
Add a Comment:
No comments available.