Story Content
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार को यानि आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार राज्य के लोगों का बिजली बिल भरेगी. चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया जिसके तहत राज्य सरकार 1200 करोड़ रुपए बकाया बिजली बिलों का पॉवनकॉम को भुगतान करेगी.
मिली जानकारी के मुताबिक सरकार की इस घोषणा से 53 लाख परिवार लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि बिजली बिल न भरने के कारण जिन लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं उन्हें अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. ये सभी कनैक्शन मुफ्त बहाल होंगे तथा इसके लिए प्रति कनेक्शन ली जाने वाली 1500 रुपए का शुल्क भी राज्य सरकार वहन करेगी. इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी जिसमें एक एसडीओ भी शामिल होगा. इस काम में गांव सरपंचों की भी मदद ली जाएगी.
उल्लेखनीय है कि राज्य में बिजली बिल न भरने के कारण लगभग एक लाख कनेक्शन काटे गए हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.