Story Content
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब भी कुछ करते हैं वहीं, चीज सुर्खियों में आ जाती है। हाल ही में वो मंगलवार के दिन करोल बाग की साइकिल मार्केट पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने मार्केट के वर्ककर्स और साइकिल व्यापारियों के साथ बातचीत भी की। साथ ही बाइक मैकेनिक्स के साथ बाइक को ठीक करना भी सीखा। कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं। इन कपड़ों पर लगी कालिख। हमारी ख़ुद्दारी और शान है। ऐसे हाथों को हौसला देने का काम। एक जननायक ही करता है। दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ श्री राहुल गांधी। भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है...
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपनी बहुचर्चित भारत जोड़ो के बाद से राहुल गांधी आम लोगों के बीच जाकर उनसे सीधे बातचीत कर रहे हैं औऱ उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। इससे पहले 23 मई को राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा के दौरान ट्रक में यात्रा करते नजर आए थे। राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से उनके मुद्दों औऱ परेशानी को समझाने के लिए उनसे बातचीत की। वैसे इससे पहले राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव के दौरान बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर पर सवारी करते हुए दिखाई दिए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था।
राहुल गांधी औऱ अमेरिका
राहुल गांधी इसके अलावा हाल ही में अमेरिका गए थे तब उन्होंने ट्रक की सवारी की थी। उन्होंने ट्रक से वॉशिगंटन से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रक के ड्राइवर तेजिंदर गिल से बातचीत की थी। राहुल ने इस बातचीत का वीडियो भी शेयर किया था।




Comments
Add a Comment:
No comments available.