स्पेशल ट्रेनें-स्पेशल किराया खत्म, रेलवे ने दी बड़ी राहत

रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी नियमित ट्रेन सेवाओं को बहाल करने का फैसला किया.

  • 1620
  • 0

देश में कोरोना वायरस के मामले कम होते जा रहे हैं. इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी नियमित ट्रेन सेवाओं को बहाल करने का फैसला किया. वहीं, रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों और स्पेशल फेयर को खत्म कर दिया है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में 1700 से अधिक ट्रेनों को बहाल कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़े :त्रिपुरा हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के कई शहरों में बवाल


रेलवे के आदेश में यह भी कहा गया है कि कोरोना से जुड़ी एहतियात और पाबंदियां सभी ट्रेनों में लागू रहेंगी. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि रेलवे द्वारा न तो कोई अतिरिक्त किराया लिया जाएगा और न ही पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई पैसा वापस किया जाएगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT