राम मंदिर ट्रस्ट के 2 और जमीन सौदों पर उठा विवाद, राम के नाम पर ये क्या हो रहा है?
2 करोड़ की जमीन 26 करोड़ में खरीदने पर हुआ था बवाल

राम मंदिर जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा लगता है कि ये मामला बहुत लंबा जाएगा. लंबी अदालती लड़ाई के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने का सपना साकार हुआ है. करीब एक साल से मंदिर निर्माण चल रहा है. मंदिर निर्माण कराने के साथ ही श्री राम मंदिर ट्रस्ट जमीन सौदों से जुड़े विवादों का सामना भी कर रहा है. ट्रस्ट के ऊपर अब एक और जमीन सौदे में घोटाले का आरोप लगा है. आरोप है कि ट्रस्ट ने 20 लाख की जमीन ढाई करोड़ रुपये में खरीदी है.
- और पढ़ें
IPL 2022: Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, Weather Forecast, Probable Playing XIs, Full Squad
Covid 19: XE वेरिएंट की चपेट में आ रहे बच्चे, माता-पिता बरतें ये सावधानियां
चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को हाईकोर्ट से मिली जमानत
Punjab National Bank invites Applications for 145 Manager Vacancies
टाइसन ने फ्लाइट पर दिखाया दम, परेशान करने वाले यात्री पर बरसाया मुक्का
बताया जा रहा है कि इस साल 20 फरवरी को दीप नारायण ने अयोध्या के महंत से 20 लाख रुपये में एक जमीन खरीदी थी. सर्किल रेट के हिसाब से इस जमीन की कीमत 35.6 लाख रुपये आंकी गई. करीब 3 महीने बाद मई में दीप नारायण ने इस जमीन को राम मंदिर ट्रस्ट को ढाई करोड़ रुपये में बेच दिया. इसके अलावा करीब 677 वर्ग मीटर जमीन भी दीप ने ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये में बेचा है. सर्किल रेट के हिसाब से इस जमीन की कीमत केवल 27 लाख बताई जा रही है.