बढ़ती कीमतों ने दिया जोर का झटका, जानिए पेट्रोल डीजल के दाम ?

महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं नौकरी पेशावर लोगों के लिए बुरी खबर है. देश में डीजल पेट्रोल के दाम में एक बार फिर इजाफा हो गया है. 137 दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे का इजाफा हुआ है.

  • 818
  • 0

महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं नौकरी पेशावर लोगों के लिए बुरी खबर है. देश में डीजल पेट्रोल के दाम में एक बार फिर इजाफा हो गया है. 137 दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे का इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें:शहीद दिवस आज, जानिए क्या है भगत सिंह का इतिहास ?

दिल्ली में आज पेट्रोल के रेट में इजाफा

आपको बता दें कि, राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये से बढ़कर 96.21 हो गई है. वहीं, डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल के रेट में इजाफा होने के बाद दाम 109.98 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 110.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

यह भी पढ़ें:Horoscope: कारोबार में होगा इन राशियों को लाभ, जानिए क्या कहते है आपके सितारें ?

पेट्रोल-डीजल दामों में बदलाव
मिली जानकारी के अनुसार, 4 महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है. इससे पहले पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में 4 नवंबर, 2021 को वृद्धि की गई थी. जिसके बाद अब इनके दामों में बदलाव किया गया है. वहीं अन्य जगहों की बात करें तो दिल्ली की तरह कोलकाता और चेन्नई में भी डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 90.62 रुपये हो गई है. जबकि, पेट्रोल का दाम बढ़कर अब 105.51 रुपये हो गया है. वहीं, चेन्नई में एक लीटर डीजल का दाम 92.19 रुपये हो गया है. जबकि, पेट्रोल के दाम 102.16 रुपये बढ़कर हो गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT