पुलिस वाले की मानवता को सलाम, गर्मी से परेशान बंदर को पिलाया पानी

महाराष्ट्र में एक पुलिस कर्मी ने मानवता दिखाते हुए कड़कती धूप से परेशान एक बंदर को पानी पिला रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

  • 662
  • 0

महाराष्ट्र से इस वक्त की बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है. जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप पुलिसकर्मी को बंदर को बोतल से पानी पिलाते देख सकते हैं. बंदर भी बोतल पकड़कर आराम से पानी पीता नजर आ रहा है.



यह भी पढ़ें:Protest Against Inflation: पेरू में महंगाई की मार, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन लगाना पड़ा कर्फ्यू

गर्मी जानवरों के लिए भी मुसीबत बनी
इन दिनों भीषण गर्मी से इंसान तो क्या जानवर भी परेशान हैं. यह मौसम हर किसी के लिए मुसीबत बन चुका है. कुछ ऐसा ही हाल सड़क पर घूमते एक बंदर का था. यह बंदर गर्मी से बुरी तरह परेशान हो चुका था और पानी की तलाश में था. उसे तड़पता देख एक पुलिसवाले ने उसे बोतल से पानी पिलाया. यह वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं लोग इस पुलिसवाले की खूब तारीफ कर रहे हैं. यह घटना महाराष्ट्र की है. मालशेज घाट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पास के जंगलों से सड़क पर निकलने वाले जानवरों को देने के लिए पानी की कई बोतलें ले जाते हुए देखा गया था.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग पुलिस के इस काम की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा यह वीडियो दिल छू लेने वाला है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा भगवान उस शख्स को आशीर्वाद दें जिसने जानवर की मदद की.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT