Story Content
पंजाब सरकार कल अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेगी. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शनिवार दोपहर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित पहुंचे. वहीं, राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कल शाम साढ़े चार बजे राजभवन में कैबिनेट में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. बता दें कि पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली में कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ी बैठकें चल रही थीं. इस दौरान सीएम चन्नी ने कई बार दिल्ली का दौरा भी किया. नए मंत्रियों के नाम को लेकर चर्चा में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
सीएम दिल्ली में पार्टी आलाकमान के साथ बैठक कर कुछ देर पहले ही लौटे हैं। राहुल गांधी के आवास से निकलते समय उनकी तस्वीरें भी सामने आई थीं. सूत्रों ने बताया है कि चन्नी कैबिनेट के लिए मंत्रियों के नामों की सूची तैयार कर ली गई है. नई कैबिनेट में सात नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.