Story Content
भोजपुरी एक्सट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. समर सिंह कई दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस उसको पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. बीती रात को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. वाराणसी पुलिस ने समर सिंह को गाजियाबाद CJM कोर्ट में पेश किया.
बीती रात हुई गिरफ्तारी
गाजियाबाद DCP निपुण अग्रवाल ने समाचार एजेंसी को बताया कि, कल देर रात वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस के सहयोग से वांछित अभियुक्त समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त को ट्रांज़िट रिमांड के लिए गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया जा रहा है, इसके बाद उसे वाराणसी ले जाया जाएगा.
आकांक्षा की मां ने लगाए गंभीर आरोप
आकांक्षा की मां ने समर पर उनकी बेटी को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल में आकांक्षा दुबे को मृत पाया गया था. उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि आकांक्षा भोजपुरी सिंगर समर सिंह के साथ रिलेशनशिप में थीं.
शादी का झांसा देकर बनाया था रिलेशन
एक्ट्रेस की मां का आरोप है कि समर ने उनके बेटी को अपने झांसे में लिया और शादी का झांसा देकर रिलेशन बनाए. उनका यह भी आरोप है कि समर ने, आकांक्षा का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किया था. मधु दुबे के मुताबिक, समर उनकी बेटी को ये वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. उसके साथ बुरा बिहेवियर रखता था.




Comments
Add a Comment:
No comments available.