कर्नाटक की महमूद गवान मस्जिद में घुस कर की नारे बाजी, ओवैसी बीजपी पर साधे निशाना, 4 लोग गिरफ्तार

कर्नाटक के बीदर में एक ऐतिहासिक मस्जिद और मदरसे में जबरन घुसकर आपत्तिजनक नारे बाजी करने का मामला सामने आया है. इसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब की 5 अन्य फरार बताया जा रहे हैं.

  • 543
  • 0

कर्नाटक के बीदर में एक ऐतिहासिक मस्जिद और मदरसे में जबरन घुसकर आपत्तिजनक नारे बाजी करने का मामला सामने आया है. इसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब की 5 अन्य फरार बताया जा रहे हैं. पुलिस 9 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. आ रही खबर के मुताबिक, घटना गुरुवार 6 अक्टूबर की देर रात 2 बजे की है. आरोप है कि, दशहरा रैली में शामिल कुछ शरारती लोगों ने महमूद गवान मदरसा और मस्जिद में अवैध रुप से घुसकर नारे बाजी की.

बिजनसमैन मोहम्मद शफीदुद्दीन (67) ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोग अवैध रुप से मदरसे में घुस आए जो कि एक पुरातात्विक इमारत भी है. शिकायतकर्ता का दावा है कि 'जानबूझकर शांति भंग करने के इरादे से शरारती तत्व मस्जिद और मदरसे में घुसे थे। उन्होंने दीवारों पर कूड़ा भी फेंका'.

बीदर एसपी डी किशोर बाबू ने बताया कि, परंपरा के अनुसार, हिंदू समुदाय के कुछ लोग दशहरा रैली के दौरान मदरसे में पूजा करते हैं लेकिन इस दौरान तीन या चार लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होती है। उन्होंने बताया, शिकायत के आधार पर हमने 9 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और 4 को हिरासत में लिया है. जबकि अन्य की तलाश जारी है.

ओवैसी बीजेपी पर हमलावर, मस्जिद में घुसे लोगों को बताया उग्रवादी

वहीं इस पूरी घटना पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा है कि, कर्नाटक के बीदर की ऐतिहासिक महमूद गवां मस्जिद और मदरसे के यह दृश्य हैं. उग्रवादियों ने गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसकर उसे अपवित्र करने की कोशिश की है. बीदर पुलिस और सीएम बसवराज बोम्मई, ऐसा आप लोग कैसे होने दे सकते हैं?’

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT