Story Content
SSC उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है SSC CGL Tier-1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 18 दिसंबर को SSC CGL Tier-1 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में करीब 28 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जो अब अपना क्वालीफाइंग स्टेटस चेक कर सकते हैं। SSC CGL Tier-1 का रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकररिजल्ट PDF में अपने रोल नंबर से क्वालीफाइंग स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग-इन कर पर्सनल मार्क्स और Final Answer Key भी देखी जा सकती है। SSC CGL परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 14,582 Group-B और Group-C पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर, ऑडिटर, अकाउंटेंट जैसे पद शामिल हैं। अगर आपने भी SSC CGL दिया है, तो तुरंत अपना रिजल्ट चेक करें।




Comments
Add a Comment:
No comments available.