काबुल में आत्मघाती हमला, 100 से ज्यादा बच्चों की हुई मौत

यह हमला सुबह राजधानी काबुल के एक शिया बहुल इलाके में किया गया. धमाका यहां के दशती बारची इलाके में एक शैक्षणिक संस्थान के अंदर हुआ.

  • 550
  • 0

यह हमला सुबह राजधानी काबुल के एक शिया बहुल इलाके में किया गया. धमाका यहां के दशती बारची इलाके में एक शैक्षणिक संस्थान के अंदर हुआ. अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

काबुल को बनाया निशाना

इस बार राजधानी काबुल को निशाना बनाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक काबुल के एक एजुकेशन सेंटर में आत्मघाती बम धमाका हुआ है. इसमें कम से कम 100 बच्चों की मौत हो चुकी है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस घटना में ज्यादातर छात्रों की मौत हुई है. अधिकांश हजारा और शिया थे. हजारा अफगानिस्तान में तीसरा सबसे बड़ा जातीय समूह है. जानकारी के मुताबिक, धमाका शहर के पश्चिम में दश्त-ए-बारची इलाके के काज एजुकेशन सेंटर में हुआ. यहां फर्जी यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा चल रही थी. इसका उद्देश्य छात्रों को वास्तविक परीक्षा के लिए तैयार करना था. क्लास खचाखच भरी थी, तभी हादसा हो गया. मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है.

शैक्षणिक संस्थान में धमाका


तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि हमला शुक्रवार सुबह राजधानी काबुल के शिया बहुल इलाके में किया गया. धमाका यहां के दशती बारची इलाके में एक शैक्षणिक संस्थान के अंदर हुआ. प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा, सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों को मौके पर भेज दिया गया है. अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT