Story Content
उत्तर प्रदेश के पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कन्नौज जिले में एक अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रवेश पत्र को देखने के बाद अधिकारी भी हैरान परेशान है, वहीं दूसरी तरफ यह विषय चर्चा में भी बना हुआ है। बता दें कि, यह मामला कन्नौज जिले के तिरवा कस्बे इलाके स्थित सोनेश्री बालिका विद्यालय का है, जहां पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान महोबा जिले के रहने वाले अभ्यर्थी अंकित प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा देने पहुंचे और इसमें सनी लियोन की तस्वीर छपी हुई थी।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, प्रवेश पत्र पर सनी लियोन की तस्वीर छपी होने के कारण यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इस समय यह खबर भी आग की तरह फैल रही है। प्रवेश पत्र देखने के बाद अधिकारियों की तरफ से इसकी जानकारी ली गई तो छात्र अंकित ने यह बताया कि, उसने जन सेवा केंद्र से फॉर्म भरवारा था लेकिन उसके प्रवेश पत्र पर फोटो किस तरह से बदल गई। इस फोटो के बदल जाने के कारण छात्र परीक्षा भी नहीं दे पाया। वहीं, इस प्रवेश पत्र में मुंबई का पता दर्ज किया गया है जबकि रजिस्ट्रेशन कन्नौज का है।
प्रवेश पत्र पर हुई एडिटिंग
जब यह पूरा मामला स्थानीय अधिकारियों तक गया तो उनका कहना है कि, प्रवेश पत्र में एडिटिंग की गई है। इसके अलावा मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है जिसने भी इस तरह की हरकत की है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, कन्नौज जिले में 17 से 18 फरवरी को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हुई थी जिसमें कि पहले दिन 10 परीक्षा केंदों पर 9464 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.