सूरत: पुलिस ने एक ही झटक में पकड़े 25 करोड़ के नकली नोट, लिखा है- रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया

दो-दो हजार रुपये के नकली नोटों से भरे एक बॉक्स के साथ गुजरात की सूरत पुलिस ने एक एंबुलेंस को पकड़ा है।

  • 577
  • 0

दो-दो हजार रुपये के नकली नोटों से भरे एक बॉक्स के साथ गुजरात की सूरत पुलिस ने एक एंबुलेंस को पकड़ा है। एंबुलेंस का उपयोग केवल बीमार और जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल ले जाने तक के लिए इस्तेमाल होती है। लेकिन इस्तेमाल तो सूरत में निकली नोटों की हेराफेरी के लिए किया जा रहा है। आपको ये जानकार हैरान होगी कि बक्सों में 25 करोड़ रुपये के नोट को बरामद किया गया है।


दरसअल जो पैसे बरामद हुए हैं उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बजाय भारतीय रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया औऱ केवल सिनेमा शूटिंग के लिए रखा गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। वहीं, भारत के प्रधानमंत्री ने गरुवार के दिन सूरत शहर के लिंबायत इलाके में एक रोड़ शो कर जनता को संबोधित करने का काम किया था। वहीं, शाम को नकली नोटों का जाल पकड़ा गया।


नकली नोट की जैसे की खबर सामने आई वैसे ही लोग ये जानने के लिए उत्साहित हो गए कि आखिर ये पूरा मामला है क्या? दरअसल सूरत रूरल पुलिस के कामरेज थाना पुलिस को इस बात की जानकारी हाथ लगी थी कि अहमदाबाद से मुंबई की तरफ जाने वाले एक एंबुलेंस में नकली नोटों का जखीरा जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने इसको लेकर जाल बिछाना शुरू कर दिया।


नाकाबंदी करके एंबुलेंस को रोकने का काम पुलिस की टीम ने हाईवे पर मौजूद शिव शक्ति होटल के पाश किया था। जब एंबलेंस के चालक से पीछे का दरवाजा खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें 6 बक्से बरामद हुए। उन बक्सों के अंदर 1290 के दो हजार रुपये की नोटों के बंडल बरामद हुए थे, जोकि 25 करोड़ 80 लाख के थे।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT