खसरे का प्रकोप: मुंबई में 740 बच्चों में दिखे लक्षण, 3 की मौत

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में खसरा अपना पैर पसारना शुरु कर दिया है. यहां पर 740 संदिग्ध बाल रोगियों का रोगियों का पता चला है.

  • 508
  • 0

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में खसरा अपना पैर पसारना शुरु कर दिया है. यहां पर 740 संदिग्ध बाल रोगियों का रोगियों का पता चला है. जानकारी के मुताबिक खसरे के लक्षण मुंबई के देवनार, गोवंडी इलाकों में 50 बच्चों में दिखाई दिए हैं. उसके बाद इलाज के लिए उनको कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा यहां 109 बच्चों के संक्रमित होने की खबर है. आ रही जानकारी के मुताबिक यहां अभी तक 3 बच्चे कि मौत हो चुकी है. बता दें, समान लक्षणों वाले बच्चों को भर्ती करने के लिए नगर पालिका के कस्तूरबा अस्पताल में विशेष वार्ड बनाया गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT