Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

हरियाणा में TGT का पेपर लीक, पेपर सॉल्व करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा के समालखा में टीजीटी का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर सॉल्व करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 16 February 2023

पेपर लीक होने की घटनाएं देश के लगभग हर राज्य से सुनने को आ ही जाती हैं. सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कभी खबर आती है बिहार में पेपर लीक को लेकर युवाओं का प्रदर्शन जारी है तो कभी यूपी में, तो कभी उत्तराखंड में. अब ऐसी ही एक घटना हरियाणा से सामने आई है. यहां समालखा में टीजीटी का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर सॉल्व करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग समालखा के एक होटल में पेपल सॉल्व कर रहे थे. पुलिस ने होटल के कमरे से 17 लैपटॉप, दो माउस, 10 लैपटॉप चार्जर और एक बिजली का एक्सटेंशन बोर्ड बरामद किया. पुलिस ने आरोपियों रिमांड पर ले लिया है और आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है. 

समालखा में आयोजित करवाई जा रही थी परीक्षा

बता दें कि केंद्रीय विद्यालय समालखा में शिक्षक पात्रता की ऑनलाइन परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित करवाई जा रही थी.  शाम का सत्र दोपहर 3 बजे से लेकर 6 बजे का था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की समालखा के होटल टेन स्पून के कमरा नंबर-102 में टीजीटी परीक्षा का पेपर सॉल्व किया जा रहा है. जानकारी के बाद फौरन एसएचओ सुनील कुमार ने एक टीम का गठन किया और होटल टेन स्पून के कमरा नंबर-102 में पहुंच गए. कमरे में 5 लोग बैठे हुए मिल गए. पूछताछ करने पर पहले तो उन्होंने कोई जानकारी होने से मना किया. लेकिन बाद में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने पेपर सॉल्व करने की बात कबूली. 

 पुलिस की हिरासत में 5 आरोपी 

पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है उनमें भिवानी जिले के सिवानी का आनंद और नारनौंद के गांव खांडा खेड़ी का रहने वाला कपिल, हांसी का रहने वाला हरकेश और मनबीर थिग निवासी थाना झंडेवाला गुरु अमृतसर पंजाब और प्रदीप निवासी गांव चुल्लीकला मंडी आदमपुर हिसार को गिरफ्तार किया है. आनंद और हरिकेश  लैपटॉप पर पेपर सॉल्व कर रहे थे. वहीं मनबीर और कपील को ऑनलाइन पेपर खोलने के लिए परीक्षार्थियों की लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया था.  


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.