उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, इन जगहों पर मौसम विभाग का अलर्ट

मॉनसून की सेंटर पॉइंट अनूपगढ़, हरदोई, मेरठ, हिसार, वाराणसी, जमशेदपुर, बालासोर और फिर पूर्व दक्षिण की ओर बढ़ते हुए उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है.

  • 1509
  • 0

उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है. तेजी बारिश की वजह से लोगों घर के डूबे जा रहे हैं. मॉनसून की सेंटर पॉइंट अनूपगढ़, हरदोई, मेरठ, हिसार, वाराणसी, जमशेदपुर, बालासोर और फिर पूर्व दक्षिण की ओर बढ़ते हुए उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है. कम दबाव पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, दक्षिण ओडिशा के आस-पास के हिस्सों और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश पर बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मॉनसूनी गतिविधियों के कारण देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश का सिलसिला जारी है. 


आपको बता दें रुद्रप्रयाग में देर रात से हो रही तेज़ बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के दौरान बद्रीनाथ हाईवे पर जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं. जिसके बाद हाईवे पर आवागमन को बंद कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर, चमोली में भी बारिश का प्रकोप जारी है. बारिश के चलते नदी-नाले पूरी तरह से उफान पर है. 


राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नदी का पानी बहने के कारण एहतियातन NH 58 को पूरी तरह से बंद करना पड़ा है. इस बीच ऋषिकेश और देहरादून जाने वाले कई मुसाफिर चमोली में ही फंसे हुए हैं. वहीं बता दें, मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राज्य में अभी बारिश का संकट जारी रहने की उम्मीद है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT