5जी का इस्तेमाल कर आगे बढ़ेगा देश, क्या इसके लिए खरीदनी होगी आपको नई सिम

पीएम नरेंद्र मोदी इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 को शुरू करते हुए 5जी सर्विस को शुरू करने वाले हैं। ऐसे में भारत उन देशों के अंदर शामिल होता हुआ दिखाई देगा जोकि लेटेस्टट जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विसेस से ताल्लुक रखते हैं।

  • 383
  • 0

भारत के आज 5जी सर्विसेस लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पीएम नरेंद्र मोदी इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 को शुरू करते हुए 5जी सर्विस को शुरू करने वाले हैं। ऐसे में भारत उन देशों के अंदर शामिल होता हुआ दिखाई देगा जोकि लेटेस्टट जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विसेस से ताल्लुक रखते हैं। 1 अक्टूब यानि आज के दिन दिल्ली के प्रगति मैदान में इसकी शुरुआत होने जा रही। ये कार्यक्रम कम से कम 4 अक्टूबर तक चलने वाला है। पीएम मोदी ने यहां पर शिरकत कर ली है और वो अलग-अलग कंपनियों के स्टॉल पर उपकरणों के बारे में सूचनाएं हासिल कर रहे हैं।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुरुआत में देश के सभी शहरों में ही इसकी सुविधा मिलेगी। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे कई शहरों में इसकी सुविधा मिलेगी। पैन इंडिया लेवल पर इसको रखा जाएगा। इसके अलावा मेट्रो शहरों में 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5जी सर्विस के लिए आपको किसी नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं मिलेगी। आप अपनी पुरानी सिम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपके फोन में 5जी सर्विस का सपोर्ट होना चाहिए। 


वोडफोन आइडिया इस लिस्ट में शामिल है। लेकिन कंपनी की तरफ से इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिला है। वहीं, जियो की सर्विस शुरुआत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में हासिल होगी। टेलीकॉम सर्विसेस प्रोवाइडर्स का फोकस बड़े शहर ही होंगे। वहीं, एयरटेल ने भी अपना तैयारी पूरी कर ली है। 5 जी सर्विस वैसे देश के लिए फायदेमंद किस तरह से होगा इसके बारे में जानना अभी बाकी है।


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT