Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर कोर्ट में गश खाया अतीक, वकीलों ने अतीक पर जूता फेंककर मारा

यूपी CMO के मुताबित, पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की CM योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 13 April 2023

यूपी के प्रयागराज में हुई उमेश पाल हत्याकांड, में फरार चल रहा माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद और उसके सहयोगी शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है. इन दोनों का एनकाउंटर झांसी में हुआ. दोनों पर 5 लाख का इनाम घोषित किया था. उधर, बेटे के एनकाउंटर की खबर पाकर अतीक अहमद प्रयागराज स्थित कोर्ट रूम में गश खाकर बैठ गया. उसे चक्कर आ रहा है और उसकी तबीयत बिगड़ गई है. अतीक का भाई अशरफ भी शांत होकर खड़ा हुआ है. अतीक की आंख से आंसू गिर रहे हैं. गला सूखने पर अतीक ने पानी मांग कर पीया.

दोनों के पास विदेशी हथियार बरामद 

अमिताभ यश यूपी ADG UPSTF ने मीडिया से बातचीत में बताया कहा, उमेश पाल हत्याकांड में असद अहमद और गुलाम दोनों मुख्य आरोपी थे. जिनको झांसी में हुए मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि दोनों के पास परिष्कृत विदेशी हथियार हैं. 

सीएम योगी ने कानून-व्यवस्था को लेकर की बैठक

यूपी CMO के  मुताबित, पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की CM योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. इस पूरे मामले पर CM के सामने रिपोर्ट रखी गई है. 

वकीलों ने अतीक पर जूता फेंककर मारा

उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद CJM कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दोनों नैनी जेल में बंद रहेंगे. कोर्ट से बाहर निकलते ही वकीलों ने अतीक पर जूता फेंककर मारा. कोर्ट परिसर में 'अतीक अहमद मुर्दाबाद, उमेश पाल अमर रहें' के नारे लगे. साथ ही, योगी-मोदी जिंदाबाद के भी नारे लगाए गए.

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद को अतीक अहमद के पांच बेटों में तीसरा है. असद पर पांच लाख रुपए का इनाम था. उमेशपाल हत्याकांड के 48 दिन बाद असद का एनकाउंटर हुआ है. बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को दिन दहाड़े उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.