Story Content
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक मासूम बच्ची दिव्यांग नजर आ रही है और कुछ बनने की चाह में वह अपने एक पैर से स्कूल जा रही है. यह वीडियो सोनू सूद तक पहुंचा और वह मदद के लिए आगे आए.
एक पैर के सहारे एक किलोमीटर दूर जा रही स्कूल
आपको बता दें कि, लड़की का स्कूल जाना खास है क्योंकि उसके पास एक पैर नहीं है, फिर भी वह एक पैर के सहारे एक किलोमीटर दूर स्कूल जा रही है. ट्विटर पर हर कोई इस बच्ची के जज्बे की तारीफ कर रहा था. ऐसे में ये वीडियो सोनू सूद तक पहुंच गया. इसके बाद उन्होंने इस छोटी बच्ची की मदद करने का ऐलान किया. वह खुद को लड़की की मदद करने से नहीं रोक पाए और वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह लड़की की मदद करेंगे. सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा कि, अब वह एक नहीं बल्कि अपने दोनों पैरों पर कूदकर स्कूल जाएगी.
अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर क़ूद कर स्कूल जाएगी।
— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2022
टिकट भेज रहा हूँ, चलिए दोनो पैरों पर चलने का समय आ गया। @SoodFoundation ???????? https://t.co/0d56m9jMuA




Comments
Add a Comment:
No comments available.