मार्च से शुरू हो सकता है 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण, सरकार ने अभियान शुरू करने के दिखाये आसार

सरकार मार्च 2022 के शुरूआती सप्ताह से 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू करने की योजना बना रही है.

  • 1201
  • 0

सरकार मार्च 2022 के शुरूआती सप्ताह से 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू करने की योजना बना रही है. कोरोना पर कार्य करने वाली संस्था NTAGI के प्रमुख डाक्टर एन. के. अरोरा के मुताबिक लगभग साढ़े सात करोड़ की आबादी जो 12 से 14 आयु वर्ग से संबद्ध रखती हैं का टीकाकरण जल्द ही शुरू किया जायेगा. 

यह भी पढ़ें:Horoscope 18 January 2022 : कुंभ राशि के जातकों को व्यवसाय में मिलेगी सफलता, जानिए आज का राशिफल

12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन की पहली व दूसरी खुराक 28 दिनों के अंतराल पर देने की योजना है. केंद्रिय चिकित्सा मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीटर के माध्यम से बताया कि जनवरी 3 तक 15 से 18 आयु वर्ष वालों को टीका दिया जा चुका है. देशभर में कोविड वैक्सीनेसन का पहला अभियान बीते साल 16 जनवरी को शुरू की गई थी। जिसमें पहली खुराक फ्रंटलाइन वर्कर को मिली थी. बीते एक साल में टीका पाये लोगों की संख्या 100 करोड़ से ऊपर पहुँच गई है. इस कामयाबी के बाद सरकार की नजरें फिलहाल 18 वर्ष से कम के बच्चों और किशोरों का टीकाकरण करने का अभियान शुरू करने पर है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT