महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की दस्तक, मारी जायेंगी 23000 मुर्गियाँ

महाराष्ट्र के थाने में बर्ड फ्लू का कहर बहुत ज्यादा बढ़ गया है. वेहेलोली ग्राम के एक पोल्ट्री फार्म में एकाएक तीन सौ से अधिक मुर्गियों की मृत्यु हो गई.

  • 794
  • 0

महाराष्ट्र के थाने में बर्ड फ्लू का कहर बहुत ज्यादा बढ़ गया है. वेहेलोली ग्राम के एक पोल्ट्री फार्म में एकाएक तीन सौ से अधिक मुर्गियों की मृत्यु हो गई. जब उनके सैम्पल को लैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया तब पता लगा कि यहाँ की सारी मुर्गियाँ बर्ड फ्लू से पाज़िटिव थीं. जिसके बाद थाने के कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने 1 किलोमीटर के दायरे में रह रही सभी मुर्गियों को मारने का फैसला किया है.


Also Read: छत्रपति शिवाजी महाराज की 392वीं जयंती आज


बर्ड फ्लू से बचाव के लिए थाने जिला के सभी निवासियों को बर्ड फ्लू से बचने के लिये नियम कानून समझाये गये हैं. डीएम ने सभी लोगों से अपील की है कि वो घबरायें नही बल्कि ऐहतियात से रहें. बीते दिनों एक खेत में भी कुछ मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से हो गई थी. जिसके बाद आसपास के 23000 मुर्गियों को मारने की योजना बनाई जा रही है.

Also Read: देश में करोड़पतियों की तादाद में 11 प्रतिशत हुई बढ़ोतरी

इसी क्रम में सभी पोल्ट्री फार्म के मालिकों को सूचना प्रेषित की है कि प्रदेश के किसी भी गांव में कौवा, तोता, बगुला, या कोई प्रवासी चिड़िया की मौत होती है तो इसकी जानकारी तुरंत ही पास के पशु चिकित्सालयों में दें, साथ ही एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है और ऐसी स्थिति में कमिश्नरेट और एनिमल हसबेंडरी ने 1992 पर फोन करने को कहा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT