उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान, हिमाचल के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की तबियत कई दिनों से सही नहीं है, पिछले 1 हफ्ते से कल्याण सिंह लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती थे. पर रविवार को अचानक कल्याण सिंह की तबियत ज्यादा बिगड़ने की वजह से शाम को 5:30 बजे उन्हें लखनऊ के ही पीजीआई में शिफ्ट किया गया है,कल्याण सिंह के इलाज के लिए करीबन आधा दर्जन डॉक्टर लगे हुए है, पीजीआई हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के पूर्व मुख्यमंत्री का इलाज चल रहा है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल्याण सिंह को देखने रविवार को ही लोहिया अस्पताल पहुंचे थे.जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री की हालत नाजुक होने की वजह से सीएम ने तुरंत ही कल्याण सिंह को पीजीआई में भर्ती करवाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे. आपको बता दें शनिवार को कल्याण सिंह को दिल का दौरा पड़ा था, जसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, पूर्व मुख मंत्री पिछले एक हफ्ते से लोहिया में भर्ती थे. सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ऍफ़ ब्लॉक स्थित रेडियोलोजी विभाग में कल्याण सिंह का सिटी स्कैन किया गया था. डॉक्टर ने बताया की कल्याण सिंह जी को दिल,दिमाग और गुर्दे में कई समस्याऐं हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.