एयरपोर्ट पर बैग के साथ खुद भी स्क्रीनिंग मशीन में घुस गया शख्स

एक शख्स ने ऐसा किया वह अपने लगेज के साथ लगेज स्क्रीनिंग मशीन में घुस गया. उसे सामान लेकर बाहर आते देख वहां खड़ा अफसर भी हैरान रह गया.

  • 461
  • 0

आपने हवाई अड्डों, मेट्रो स्टेशनों आदि पर सामान की जांच के लिए रखी 'सामान स्क्रीनिंग मशीन' देखी होगी. यह मशीन बैग/सूटकेस के अंदर की सामग्री की जांच करती है. क्या आपने कभी किसी व्यक्ति को लगेज स्क्रीनिंग मशीन से बाहर आते देखा है? एक शख्स ने ऐसा किया वह अपने लगेज के साथ लगेज स्क्रीनिंग मशीन में घुस गया. उसे सामान लेकर बाहर आते देख वहां खड़ा अफसर भी हैरान रह गया. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.


वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब कोई शख्स एयरपोर्ट के अंदर आता है तो उसे समझ नहीं आ रहा था कि कहां से घुसूं. फिर अधिकारी उसे दूसरी तरफ से मुड़ने के लिए कहता है. शायद उस व्यक्ति को लगा कि उसे भी सामान लेकर बाहर जाना है. वह खुद लगेज के साथ लगेज स्क्रीनिंग मशीन में घुस गया. यह देख सुरक्षाकर्मी सहम गए. इस वीडियो को @TansuYegen नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है.

भोला इंसान
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था कि पहली बार एयरपोर्ट आया हूं. हालांकि वीडियो साल 2019 का है लेकिन अभी वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो पर खूब मजे ले रहे हैं. किसी ने लिखा कि वीडियो देखकर हंसी पर काबू नहीं पाया जा सका. जबकि दूसरे ने लिखा कि वह बहुत ही भोला इंसान है. वीडियो कहां का है, यह अभी पता नहीं चला है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT
©2023 Instafeed