हेलमेट पहन बदमाशों ने लूटा बैंक, बंदूक की नोक पर लाखों रुपए लेकर फरार

राजस्थान के पाली इलाके में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जादान शाखा में लूट की घटना ने लोगों को डरा कर रख दिया है.

  • 402
  • 0

राजस्थान के पाली इलाके में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जादान शाखा में लूट की घटना ने लोगों को डरा कर रख दिया है. गुरुवार, 17 नवंबर को बैंक डकैती का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलमेट पहने दो बदमाश बंदूक की नोक पर बैंक कर्मचारियों से लाखों रुपये लूट रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये बदमाश बैंक से करीब तीन लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.


पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

बता दें, एसबीआई बैंक की यह शाखा राष्ट्रीय राजमार्ग पाली-सोजत के बीच स्थित है. लूट की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. फिलहाल शहर भर में नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. दरअसल पाली जिले के शिवपुरा थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि गुरुवार सुबह बैंक खुला था तभी हेलमेट पहने दो बदमाश अंदर घुसे और बैंक में मौजूद लोगों को धमकाते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगे. शाखा में मौजूद सभी से कहा कि हाथ पीछे करो नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा.

दो लुटेरों में से एक के पास पिस्टल थी, दूसरे के हाथ में धारदार हथियार था. लूट की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक बदमाश बैंक में पिस्टल लहराता नजर आ रहा है और वीडियो में दिख रहा है कि लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान बैंक में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन टेबल पर रखने में लुटेरों को महज 50 सेकेंड का समय लगा. कोई पुलिस को सूचना नहीं दे सका.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT