हादसों से भरा साल का पहला दिन, जानिए पूरा मामला

साल 2022 की सुबह एक घने अंधेरे के साथ हुई है 2022 की पहली सुबह में ही एक बड़ा हादसा हो गया है.

  • 3044
  • 0

साल 2022 की सुबह एक घने अंधेरे के साथ हुई है 2022 की पहली सुबह में ही एक बड़ा हादसा हो गया है. माता वैष्णो देवी मंदिर में नए साल पर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई.

भगदड़ की वजह से कुछ लोगों की जान चली गई है तथा बहुत से लोग घायल हुयें हैं. इस दौरान मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक मरने वालों की संख्या 13 पहुंच चुकी है. इसके अलावा 15 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है. सभी का इलाज कटरा और नारायणा हॉस्पिटल में चल रहा है.

 ये भी पढ़े :उत्तर भारत में ठंड का कहर, दिल्ली में आज और कल शीत लहर चलने की संभावना

इस हादसे के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है. बचाव कार्य चल रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए भक्तों के लिए दुख जताया है साथ ही घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है. साथ ही भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष की ओर से 2-2 लाख रुपये की मुआवजे की राशि दी जाएगी वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT