दिग्गजों पर कोरोना अटैक, किस नेता की पॉजिटिव रिपोर्ट

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. इस जानलेवा वायरस का प्रसार सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली में हो रहा है.

  • 944
  • 0

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. इस जानलेवा वायरस का प्रसार सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली में हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले हफ्ते के मुकाबले नौ गुना मामले बढ़े हैं. पिछले सप्ताह राजधानी में कुल 10 हजार मामले थे, जो इस सप्ताह बढ़कर 95 हजार हो गए, जबकि महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह 41 हजार मामले थे जो इस सप्ताह बढ़कर 2.2 लाख हो गए.


ये भी पढ़ें:- बिहार सीएम नीतिश कुमार कोरोना पाज़िटिव, ट्वीट के जरिये दी खबर फिलहाल होम आइसोलेशन में


यूपी की बात करें तो पिछले हफ्ते 1600 केस थे जो अब बढ़कर 25 हजार हो गए हैं. इसके अलावा आज पीएम मोदी की घोषणा के अनुसार देश के स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर रूप से बीमार वरिष्ठ नागरिकों ने सोमवार यानी आज से ही ऐहतियाती खुराक लेना शुरू कर दिया है. सरकार ने सभी राज्यों में अपनी तैयारी पूरी कर ली है. शनिवार रात से ही कोविन की वेबसाइट पर अप्वाइंटमेंट भी मिलने लगे थे.

केंद्रीय मंत्री भट्ट भी संक्रमित

जेपी नड्डा भी संक्रमित

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई संक्रमित

राजनाथ सिंह कोरोना से संक्रमित

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT