Story Content
सन् 1963 की 3rd Highest paid और लोकप्रिय एक्ट्रेस सायरा बानो पिछले तीन दिन से हिंदुजा अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टर्स से मिली जानकारी के मुताबिक बानो बल्ड प्रेशर की समस्या से पीड़ित हैं. जिसके चलते उनका बीपी सामान्य नहीं हो पा रहा है. साथ ही उनका ऑक्सीजन लेवल भी घटता जा रहा है. जिसकी वजह से बानो को सांस लेने में भी काफी तकलीफ हो रही है. उनके स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए सायरा को ICU में भर्ती कराया गया. पिछले तीन दिन से सायरा ICU में ही हैं. साथ ही आने वाले तीन चार दिनों के लिए सायरा बानो को अस्पताल में ही रहना पड़ सकता है. बानो के परिजनों से बात करने के बाद पता चला कि उनके अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने का कारण दिग्गज कलाकार और बानो के पति दिलीप कुमार का दुनिया छोड़ कर चले जाना है.
दुखद पन्ना
बानो के जीवन की किताब का सबसे दुखद पन्ना स्वर्गीय एक्टर दिलीप कुमार का इस दुनिया को छोड़ कर चले जाना रहा है. कई बीमारियों से ग्रस्त दिलीप कुमार का पिछले महीने यानी 7 जुलाई 2021 में निधन हो गया. जिसका सदमा बानो को अस्पताल तक ले आया. परिजनों के मुताबिक दिलीप कुमार के जाने के बाद बानो ना किसी से मिलती हैं और ना किसी से बात करती हैं. ज़ाहिर है अपने पति को इतनी जल्दी भूल पाना बानो के लिए नामुमकिन है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.