Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

राजस्थान में भड़का किसान आंदोलन, घड़साना में 10 हजार से ज्यादा किसानों ने SDM दफ्तर घेरा

श्रीगंगानगर के घड़साना में नहर के पानी के लिए सुलगी चिंगारी अब भड़क गई है. हजारों किसानों ने शनिवार देर रात डीएसपी समेत करीब डेढ़ सौ पुलिस के जवानों को बंधक बना लिया.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 03 October 2021

श्रीगंगानगर के घड़साना में नहर के पानी के लिए सुलगी चिंगारी अब भड़क गई है. हजारों किसानों ने शनिवार देर रात डीएसपी समेत करीब डेढ़ सौ पुलिस के जवानों को बंधक बना लिया. उन्हें सुबह भी बाहर नहीं आने दिया गया। तनाव के बीच भारी पुलिस फोर्स घड़साना में तैनात की गई है. दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के विपरीत इस आंदोलन में किसानों के निशाने पर राजस्थान की गहलोत सरकार है.


ये वे किसान हैं, जो खेत छोड़कर सिंचाई के लिए पानी की डिमांड कर रहे हैं. किसानों को डर है कि कुछ दिन में उन्हें पानी नहीं दिया गया तो उनकी हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो जाएगी. लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के भड़कने की नौबत इसलिए आई, क्योंकि राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि बातचीत के लिए नहीं पहुंचा. अब यहां 10 हजार से ज्यादा की तादाद में किसान जमा हो चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. किसानों ने लंबे आंदोलन की रणनीति के तहत लंगर की व्यवस्था भी कर ली है.


किसानों का कहना था की उनकी घोषणा पानी के लिए संघर्ष की है. पानी मिलने तक एसडीएम ऑफिस में कोई अंदर या बाहर आ-जा नहीं सकेगा. बंधक बनाए गए लोगों में डीएसपी जयदेव सिहाग और पुलिस का एक अन्य उच्च अधिकारी शामिल है. किसानों ने रविवार को संघर्ष और तेज करने की चेतावनी दी है.


शनिवार को जब पुलिस एसडीएम दफ्तर की तरफ बढ़ते किसानों को रोक रही थी. तब किसानों ने बैरिकेडिंग फेंक दिए. एक बैरिकेड पुलिस जवान के सिर पर भी गिरा, उसे ज्यादा चोट नहीं आई. उधर, भाजपा भी सैकड़ों किसानों के साथ इसी मांग को लेकर घड़साना में प्रदर्शन व धरना कर रही है. किसानों ने देर रात तक एसडीएम ऑफिस के बाहर लंगर का प्रबंध कर रखा था. उनका कहना था कि हम अफसरों और जवानों के लिए भोजन और दवा जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध करवाते रहेंगे. लेकिन इस दौरान न कोई एसडीएम ऑफिस में आ पाएगा और न ही किसी को बाहर जाने दिया जाए्रगा.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.