मुरैना के व्यक्ति का अजब शौक बना चर्चा का विषय

कुछ लोगों को पैसे का तो कुछ लोगों को कुछ और चीजों को जोड़ने का शौक होता है, लेकिन मुरैना के रहने वाले एक आदमी को कूड़ा एकत्रित करने का अजीब शौक है.

  • 721
  • 0

कुछ लोगों को पैसे का तो कुछ लोगों को कुछ और चीजों को जोड़ने का शौक होता है, लेकिन मुरैना के रहने वाले एक आदमी को कूड़ा एकत्रित करने का अजीब शौक है. उसके घर की छत से आठ ट्रालियों का कूड़ा निकाला गया है. यह कचरा वर्षों से छत पर ज़मा था. जिसकी सूचना जिलाध्यक्ष को जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उसके पड़ोसियों ने दी.  बुधवार को जब नगर पालिका के कर्मियों ने साफ सफाई की तो वहाँ का कचरा देख सब हैरान हो गए. कचरा इतनी ज्यादा मात्रा में था कि पूरी गली ढक सी गई थी. नगर पालिका को जेसीबी से कूड़े की सफाई करनी पड़ी.

 योगेश गुप्ता मुरैना

योगेश गुप्ता मुरैना के सीकरवाड़ी बाजार के निवासी हैं. योगेश स्वयं कपड़ों का व्यापार करते हैं. उन्होंने अपने घर की छत पर ड्रमों, प्लास्टिक के डिब्बों और बोरीयों में कूड़ा रखा हुआ था. कूड़ा जमा करने के उनके शौक से परिवार के भी लोग बहुत परेशानी में थे. सभी ने उन्हे समझाया भी कि कचरा साफ कर देना चाहिए, लेकिन वह अपने शौक के आगे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. बारिश में जलभराव की वजह से कचरे में और भी बद बू आ रही थी. जब पड़ोसी भी उसके इस शौक से तंग आ गये तो उन लोगों ने डीएम से शिकायत करना ही मुनासिब समझा.

 नगर आयुक्त संजीव जैन 

डीएम बक्की कार्तिकेयन जी ने शिकायत की अर्जी को गंभीरता से लिया और नगर आयुक्त संजीव जैन को कूड़े की सफाई करवाने का आदेश दिया. बुधवार को नगर पालिका के कर्मी योगेश गुप्ता के घर पहुंचे और कर्मचारियों ने जब छत से गली में कचरे फेंकना शुरू किया तो कचरा इतनी बड़ी मात्रा में था कि देखते ही देखते पूरी गली कचरे से भर गई. कचरा रखने का ये शौक आसपास के लोगों में कौतुहुल का विषय बना हुआ है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT