CISF की बेस्ट मार्चिंग टीम, यूपी की काशी विश्वनाथ की झांकी को मिला पहला स्थान

गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर राजपथ पर निकाली गई झांकियों में उत्तर प्रदेश की झांकी को सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला है.

  • 1606
  • 0

गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर राजपथ पर निकाली गई झांकियों में उत्तर प्रदेश की झांकी को सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर परेड के दौरान राज्य की ओर से झांकी का प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा लोकप्रिय पसंद की श्रेणी में महाराष्ट्र की झांकी पहले स्थान पर रही. CISF को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग फोर्स चुना गया.


रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारतीय नौसेना को बलों के बीच सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग फोर्स के रूप में चुना गया था. इसमें पॉपुलर च्वाइस कैटेगरी में इंडियन एयरफोर्स पहले नंबर पर रही. गणतंत्र दिवस परेड में नौ मंत्रालयों की झांकियां भी शामिल थीं. इन मंत्रालयों के बीच प्रतियोगिता में नागरिक उड्डयन मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय संयुक्त विजेता रहे.

12 राज्यों की झांकियां हुई शामिल

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में 12 राज्यों की परेड को शामिल किया गया. इसमें यूपी, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब जैसे राज्य शामिल थे. यूपी, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर की झांकियों की सबसे ज्यादा तारीफ हुई. वहीं इस बार की परेड में पश्चिम बंगाल की झांकी को शामिल नहीं किया गया. बंगाल की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर झांकी दिखाने की तैयारी थी. झांकी को शामिल नहीं करने के फैसले के बाद काफी विवाद हुआ था. मामला हाई कोर्ट तक भी पहुंच गया.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT