दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, जानिए पूरा मामला

दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर बन रहा है. 'चिनाब ब्रिज' नाम से मशहूर यह ब्रिज दिसंबर 2022 तक रेल यातायात के लिए चालू हो सकता है.

  • 1127
  • 0

संसार के सबसे ऊंचे ब्रिज का निर्माण जम्मू-कश्मीर की मशहूर नदी चिनाब पर हो रहा है.  'चिनाब ब्रिज' नामक यह मशहूर ब्रिज दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 तक रेल यात्राओं के लिए शुरू किया जा सकता है. सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस ब्रिज की एक खूब तस्वीर को साझा किया है.

केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, 'बादलों के ऊपर संसार का सबसे ऊंचा आर्क चिनाब ब्रिज.' आपको तस्वीरों में देखने को मिल सकता है कि इस पुल की ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि बादल भी उसके नीचे-नीचे ही देखते हैं. चिनाब नदी पर बना यह ब्रिज ऊंचाई में नदी तल से 359 मीटर ऊँचा है. जम्मू-कश्मीर के रियासी नामक जिले में कटरा-बनिहाल रेल खंड पर बना यह पुल 27949 करोड़ रुपयों की लागत से बन रहा है.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT