देवदूत बना RPF कांस्‍टेबल, चलती ट्रेन से नीचे आती गर्भवती महिला को बचाया

फिर बने आरपीएफ के जवान मसीहा! चलती ट्रेन से नीचे आ रही गर्भवती महिला को पटरियों के बीच फंसने से बचाया,

  • 1594
  • 0

फिर बने आरपीएफ के जवान मसीहा! चलती ट्रेन से नीचे आ रही गर्भवती महिला को पटरियों के बीच फंसने से बचाया, दरसअल  मुंबई के पास एक रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कांस्टेबल ने सोमवार को एक गर्भवती महिला को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच खाई में गिरने से बचाया,  और ये घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. यह घटना उस समय हुई जब कल्याण रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय  के महिला गिर गई. 

जैसे ही गर्भवती महिला ने ट्रेन से उतरने का प्रयास किया, वह लड़खड़ा गई, अपने आप को संतुलित नहीं कर पाई. और वो लगभग खाई में गिरने ही वाली थी. तभी आरपीएफ कांस्टेबल एसआर खांडेकर उसे बचाने के लिए कूद पड़े.


मुंबई में मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने सीसीटीवी फुटेज को ट्वीट किया और यात्रियों से अपील की कि वे चलती ट्रेन में न चढ़ें और न ही उतरें। “रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारी एसआर खांडेकर ने एक गर्भवती महिला की जान बचाई, जो आज कल्याण रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में फिसल गई थी.रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे चलती ट्रेन में न चढ़ें और न ही उतरें.

ये भी पढ़े :  पाकिस्तान के क्वेटा में बलूचिस्तान विश्वविद्यालय के पास विस्फोट में पुलिसकर्मी की मौत, कई घायल

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT