Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

पानीपत में किसान महापंचायत होगी आज, पंजाब और उत्तर प्रदेश के भी होंगे शामिल

नई अनाज मंडी में रविवार को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर शहर के अंदर जाम के हालात नहीं बनें

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 26 September 2021

नई अनाज मंडी में रविवार को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर शहर के अंदर जाम के हालात नहीं बनें, इसके लिए पुलिस और किसान स्वयंसेवक मिलकर व्यवस्था संभालेंगे. पुलिस ने शहर में 12 नाके तय किए हैं और हर नाके पर ट्रैफिक पुलिस के साथ 2-2 किसान स्वयंसेवक तैनात होंगे। शहर के अंदर से होकर किसान नई अनाज मंडी स्थित महापंचायत स्थल नहीं जा सकेंगे, इनके लिए दिल्ली-पैरलल नहर का अलग रूट निर्धारित कर दिया गया है। यहीं से महापंचायत तक किसान जा सकेंगे.


शशांक कुमार सावन, एसपी पानीपत ने महापंचायत में आने वाले सभी किसानों से अपील की है कि वह निर्धारित मार्ग का प्रयोग करते हुए ही नई अनांज मंडी स्थित महापंचायत स्थल पर पहुंचे, जिससे ट्रैफिक जाम जैस स्थिति पैदा न हो, और शहर के अंदर वाले मार्गों का प्रयोग न करें, साथ ही कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें.


महापंचायत में 50 से एक लाख के बीच किसानों के आने की अपेक्षा की गई है. ऐसे में उनके भोजन का पूरा प्रबंध किया गया है. भारतीय किसान यूनियन ने भोजन तैयार कराने के लिए 101 हलवाइयों को जिम्मेदारी सौंपी है. ये हलवाई शनिवार की रात से ही भोजन तैयार करने में जुट जाएंगे. रात भर खाना पकाया जाएगा और सुबह सात बजे तक इन्हें सारा भोजन तैयार करना है.


शनिवार की रात उत्तर प्रदेश और पंजाब से आए किसानों को असंध पुल के नीचे स्थित किसान भवन में ठहराया गया, जो किसान सुबह आएंगे, वे सीधा महापंचायत में अनाज मंडी पहुंचेंगे. सुबह छह बजे से ही महापंचायत स्थल पर भाकियू के कार्यकर्ता मौजूद रहें और किसानों का स्वागत करेंगे. महापंचायत में आने वाली महिला किसानों के लिए अलग पंडाल बनाया गया है, जहां महिलाओं के बैठने और भोजन की व्यवस्था की गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि महापंचायत में पांच हजार से अधिक महिलाएं शिरकत करेंगी. ज्यादातर महिला किसान हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होगी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.