Story Content
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत कम ऐसे भी इंसान होते हैं जो बेजुबान जानवरों के दर्द और उनकी पीड़ा को समझ पाते हैं। खासकर उनकी जोकि गली-गली भटकर अपनी जिंदगी का गुजारा करते हैं। सर्दी में कांपते हैं तो बारिश में भीगते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन इन सबके बीच हमारे सामने एक ऐसा परिवार जिसने अपने आस-पड़ोस के विरोध के बावजूद गली के आवारा कुत्तों को अपने बच्चों से भी अधिक प्यार दिया। उन्हें खाना खिलाया। उनको कपड़े पहनाए। घायल होने पर उनका इलाज कराया। इतना ही उन्हें अपने घर में पनाह भी दी। अब Marta and Robert ने उन्हें पोलैंड ले जाकर एक अलग और शानदार जिंदगी दी, जिसकी कल्पान शायद ही कोई कर पाता। यहां देखिए उस परिवार का वो शानदार सफर जोकि हमारे जिंदगी को एक अहम सीख दें सकता है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.