Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

मुंबई को दहलाने की धमकी, भेजा NIA को मेल, अलर्ट पर प्रशासन

मुंबई एनआईए को धमकी भरी मेल प्राप्त हुई है. एनआईए ने इस खबर की जानकारी मुंबई पुलिस को दे दी है. पुलिस इस मामले में जांच के लिए जुट गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | Latest News - 03 February 2023

मुंबई को दहलाने की NIA को धमकी मिली है. धमकी के बाद से देश के अलग-अलग शहरों में अलर्ट किया गया है. एनआईए को धमकी भरी मेल प्राप्त हुई है. एनआईए ने इस खबर की जानकारी मुंबई पुलिस को दे दी है. पुलिस इस मामले में जांच के लिए जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक NIA की ईमेल आईडी पर धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है. जिसमें मुबंई में आतंकी हमले की धमकी दी गई. ईमेल भेजने वाले ने खुद को तालिबानी बताया है. उसने दावा करते हुए लिखा कि तालिबान संगठन के प्रमुख नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश के पर यह होने वाला है. धमकी भरी मेल को मिलने के बाद मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है. पुलिस और दूसरी जांच एजेंसियां जांच में जुट गई हैं और ईमेल कहां से भेजा गया है इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

जानिए कौन है हक्कानी

बता दें कि सिराजुद्दीन हक्कानी और उसका चाचा खलील दुनिया का सबसे दुर्दांत आतंकवादी संगठन हक्कानी नेटवर्क को चलाते हैं. यह एक कट्टर अफगान सुन्नी इस्लामी आतंकवादी संगठन है, जिसे तालिबान का हिस्सा माना जाता है. अमेरिका ने 2012 में हक्कानी नेटवर्क को विदेशी आतंकवादी संगठन करार दिया था. अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद हक्कानी को कार्यकारी गृहमंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही हक्कानी तालिबान में नंबर 2 के नेता की हैसियत रखता है. अमेरिकी जांच एजंसी एफबीआई ने हक्कानी की लोकेशन के बारे में सूचना देने वाले को 10 मिलियन डॉलर देने का इनाम रखा है.

जनवरी में भी मिली थी धमकी

इसके पहले जनवरी में मुंबई में आतंकी हमले की धमकी मिली थी. एक शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करके शहर भर में अलग-अलग जगहों पर बम धमाके करने की धमकी दी थी. धमकी करने वाले ने फोन पर कहा था कि 1993 की तर्ज पर जगह-जगह धमाके करके मुंबई को दहला दिया जाएगा. 2 महीने के अंदर इन हमलों को अंजाम देने की बात कही गई थी.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.