Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

तीन बहनों ने भाई की पिटाई का लिया बदला, बीच सड़क पर लाठी-डंडों से पीटा

स्कूटी पर सवार तीन बहनें गाली-गलौज कर बीच सड़क पर एक युवक को लाठी-डंडों से पीट रही हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 24 February 2022

आजकल बढ़ते अपराध के मामले सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में हाल ही में जो मामला सामने आया है वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है, जहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूटी पर सवार तीन बहनें गाली-गलौज कर बीच सड़क पर एक युवक को लाठी-डंडों से पीट रही हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही सिटी एसपी ने जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें :    रूसी धमाकों से दहल उठा यूक्रेन, देखें तस्वीरें और वीडियो

बताया जा रहा है कि मारे गए युवक का नाम नीरज निषाद है, जो मतबारगंज के एक गैरेज में काम करता है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार घटना से एक दिन पहले वह अपनी मोटरसाइकिल पर सिधरी की तरफ से आ रहा था और उसी समय सड़क पर खड़े एक सांड ने उस पर हमला कर दिया और खुद को बचाने के प्रयास में एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. टकरा कर गिर गया. जब ऐसा हुआ तो दोनों में मारपीट होने लगी, कुछ देर बाद मामला सुलझ गया और दोनों अपने-अपने स्थान को चले गए. साइकिल सवार जब घर पहुंचा तो उसने अपने परिजनों से इस घटना का जिक्र किया और यह सुनकर उसकी तीन बहनें भड़क गईं.

उसके बाद तीनों बहनें स्कूटी पर सवार होकर बाइक सवार नीरज निषाद को खोजने निकलीं. कुछ देर बाद मतबारगंज इलाके में काम करने के दौरान नीरज उससे मिला तो तीनों बहनों ने उसे गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. उधर, मारे गए युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. हालांकि इस मामले के खत्म होने के बाद आसपास के लोग युवक पर सुलह-समाधान कर मामला शांत कराने का दबाव बनाते हैं. हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे इलाके में चर्चाएं होने लगीं. इस मामले की जानकारी मिलते ही उचित कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

इस मामले में पीड़ित युवक का आरोप है कि वह न्याय चाहता है, लड़कियों ने उसे जातिसूचक शब्द कहा है. आगे उन्होंने कहा कि मेरी सुनने वाला कोई नहीं है इसलिए मैं लड़का हूं और वो लड़कियां हैं. गलत होते हुए भी हर कोई उनका साथ दे रहा है. पुलिस भी मामले को सुलझाकर सुलझाना चाहती है. वहीं इस मामले में एसपी सिटी आजमगढ़ का कहना है कि मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी जांच एसएचओ कोतवाली कर रहे हैं, जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.