केंद्र सरकार शुरू करेगी निडिल फ्री वैक्सीन की सप्लाई

कोविड से लोगों को बचाने के लिये एक और वैक्सीन ZoyCoV-D की देश भर में सप्लाई शुरू कर दी गई है.

  • 1582
  • 0

कोविड से लोगों को बचाने के लिये एक और वैक्सीन ZoyCoV-D की देश भर में सप्लाई शुरू कर दी गई है. खास बात ये है कि यह वैक्सीन निडिल फ्री होगी अर्थात इसका डोज़ लेने में किसी भी प्रकार के दर्द को झेलने की आवश्यकता नही होगी. और अन्य वैक्सीन जहाँ दो डोज़ में पूरी होतीं हैं यह तीन डोज़ में पूरी होगी. यह संसार की पहली वैक्सीन है जो डीएनए बेस्ड और निडिल मुक्त है.  इस वैक्सीन की निर्माता अहमदाबाद की कंपनी जायडस कैंडिला है. बुधवार से इसकी सप्लाई पूरे भारत में केंद्र सरकार के माध्यम से शुरू करने की योजना है.

यह भी पढ़ें:ब्रिटेन हवाई अड्डे पर पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा, वीडियो वायरल

सरकार ने फिलहाल 1 करोड़ डोज़ तैयार करने को कहा है, यह उन लोगों को दी जायेगी जिन्हे किसी भी तरह की वैक्सीन की कोई भी डोज़ नही मिली है. इस वैक्सीन की डोज़ 28 दिन के अंतराल पर दी जायेगी. यानी कुल 56 दिनों में तीनों खुराक पूरी कर दी जायेगी. केंद्र सरकार के अलावा वैक्सीन निर्माता कंपनी यह सात राज्य सरकारों को भी सप्लाई देगा. यह सात राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब और झारखंड हैं. कंपनी जल्द ही इसको खुले बाजार में उतारने पर भी विचार कर रही है, इसकी कीमत कुल 358 रूपये होगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT