Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Monsoon Update: मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, भारी बारिश से दरक रहे पहाड़, 5 जुलाई तक मानसून में नहीं होगा उलटफेर

Mansoon Update today: मानसून के शुरुआती दिनों में ही बारिश के हाई डोज ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. कहीं सड़क से लेकर मैदान तक सब जलमग्न है. कहीं ज्यादा बारिश के चलते पहाड़ दरक रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 30 June 2023

Manson News: देश भर में मौसम का मिजाज बदल गया है. मैदान से लेकर पहाड़ तक कहीं कम तो कही ज्यादा बारिश हो रही है. बारिश के कारण मैदानी इलाकों में जल भराव देखने को मिल रहा है. तो, पहाड़ी इलाकों में पहाड़ दरक रहे हैं. मौसम विभाग के ताजा जानकारी के मुताबिक यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में 6 जुलाई तक जमकर बादल बरसेंगे. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली-एनसीआर में भी 6 जुलाई तक मौसम मेहरबान रहेगा. 

गुजरात के जूनागढ़ में आफत की बारिश

गुजरात के जूनागढ़ में आसमान से बरसी आफत ने लोगों के जीवन के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. पानी का सैलाब ऐसा है कि इसकी चपेट में अगर आदमी आ जाए तो देखते ही देखते बह कर कई किलोमीटर दूर चला जाए. ज्यादा बारिश के चलते लोगों को खासा परेशानी से गुजरना पड़ रहा है. वहीं सूरत का भी वहीं हाल है. पूरा शहर डूब गया है. यहां बारिश ने ऐसी तबाही मचाई की पानी मंदिर में घुस गया है. 

असम में बाढ़ से मिली राहत 

उधर, असम में आई भीषण बाढ़ की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है. राज्य के छह जिलों में करीब 83,000 लोग अब भी इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन कि रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 7 बाढ़ की वजह से 7 लोगों की जान चली गई है. बता दें कि  27 जून तक असम में सात जिलों में लगभग सवा लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए.    

इन राज्यों में जून में कम हुई बारिश 

गौरतलब है कि देश के कुछ हिस्सों में लोग बारिश से परेशान है तो वहीं कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां बारिश ही नहीं हो रही है. केरल और बिहार दो ऐसे राज्य हैं जहां जून में बहुत कम बारिश हुई. जो इस अवधि के लिए सामान्य से क्रमश: 69 प्रतिशत और 60 प्रतिशत कम है. केरल में मौसम की सामान्य बारिश 621.9 मिमी की तुलना में महज 251.1 मिमी बारिश हुई. वहीं बिहार में जून में 47.5 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य रूप से 151.1 मिमी बारिश होती है.

राजधानी में बारिश से हुआ जल भराव

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को सुबह 8:30 बजे तक 17.2 एमएम बारिश दर्ज हुई. जबकि इसके बाद शाम 5:30 बजे तक यह आंकड़ा 3.6 एमएम रहा. मॉनसून के मौसम के पहले महीने में 29 जून तक देश में 136.5 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई, जो सामान्य रूप से होने वाली बारिश 157 मिमी से 13 प्रतिशत कम है. राजधानी में सुबह की बारिश से कई इलाकों में जलभराव हुआ. इस कारण अपने गंतव्य पर जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.

बारिश ने प्रदूषण से दिलाई राहत 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, राजधानी बारिश बंद होने के बाद गुरुवार को प्रदूषण के स्तर में मामूली बढ़त देखने को मिली.  बुधवार को राजधानी का प्रदूषण स्तर 89 सूचकांक पर था जो बढ़कर 101 पर पहुंच गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में प्रदूषण सूचकांक 82, गाजियाबाद में 94, ग्रेटर नोएडा में 125, गुरुग्राम में 146 और नोएडा में 94 दर्ज किया गया.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.