Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

आज PM नरेन्द्र मोदी गुजरात के गिर नेशनल अभ्यारण के मुख्यालय में करेंगे NBWL की सातवीं बैठक

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। PM मोदी ने रविवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना की। आज PM गिर बन्यजीव अभ्यारण के मुख्यालय शासन में NBWL ( National Board For Wildlife) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उसके बाद फिर गिर राष्ट्रीय उद्यान की सफारी का आंनद लेकर फिर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | खबरें - 03 March 2025

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। PM मोदी ने रविवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना की। आज PM गिर बन्यजीव अभ्यारण के मुख्यालय शासन में NBWL ( National Board For Wildlife) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उसके बाद फिर गिर राष्ट्रीय उद्यान की सफारी का आंनद लेकर फिर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।


बैठक में शामिल होंगे कई सदस्या

NBWL समेत CDS के 47 सदस्या शामिल होंगे, जिनमें विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि, एनजीओ के प्रतिनिधि, वन्यजीव अधिकारी और राज्यों के सचिव भी शामिल हैं। बैठक के बाद पीएम मोदी गिर नेशनल पार्क के कर्मचारियों से भी मुलाकात करेंगे।  

 प्रोजेक्ट लॉयन पर 2900 करोड़ की दी मंजूरी

केन्द्र सरकार ने प्रोटजेक्ट लॉयन के लिए लगभग 2900 की राशि दी है। इस फंड से एशियाई शेरों के संरक्षण का काम किया जाएंगा इन शेरों का एकमात्र स्थान गुजरात ही है। एशियाई शेर गुजरात के नौ जिलों के 53 तालुकाओं में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर में निवास करते हैं। साथ ही वन्यजीवों के लिए नेशनल रेफनल सेंटर भी बनाया जा रहा है।

मॉनिटरिंग सेंटर और अस्पताल

वन्यजीवों के न्यू पिपल्या में वन्यजीवों के रोग और डी एस की प्रकियाओं के लिए नेशनल रेफरल सेंटर भी बनाया जा रहा है। वन्यजीवों की निगरानी के लिए उच्च तकनीक का प्रयोग करने के लिए मॉनिटरिंग सेंटर और अस्पताल भी स्थापित किया गया है।

PM नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जामनगर के पशु बचाव, पुनर्वास केंद्र वनतारा का भी दौरा किया। PM ने कहा आज हम फिर एक बार इस धरती की जैव विविधता के सरंक्षण के लिए अपने समर्पण को दोहरांएगे और वन्यजीवों को दुर्व्यवहार के शोषण से बचाएगें।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.