Story Content
आज PM नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर है। जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा- अर्चना की और उसके बाद उत्तरकाशी हर्षिल में जनसभा को संबोधित किया। उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़वा दिया जा रहा है,जिससे उत्तराखंड की आर्थिक व्यवस्था बेहतर होगी।

क्या बोलें PM- PM मोदी ने कहा उत्तराखंड की ये देवभूमि
अध्यात्मिक ऊर्जा से भरी हुई है। चारधाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद ही है कि
मुझे जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन जगह पर एक बार फिर आने का सौभाग्य मिला।
अपने परिवार जनों से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं। इस रैली में शीतकालीन पर्यटन को
बढ़ावा देने पर चर्चा की गई।

उत्तराखंड परियोजनाएं- PM ने कहा कि चार धाम ऑल वेदर रोड, आधुनिक एक्सप्रेसवे, राज्य में रेलवे, विमान और हेलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार, 10 सालों में उत्तराखंड में तेजी से विकास हुआ है। साथ ही कल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड के लिए केदारनाथ रोपवे परियोजना और हेमकुंड रोपवे परियोजना को मंजूरी दी है।

उत्तराखंड की आर्थिक व्यवस्था- PM ने कहा कि “इस राज्य में कोई भी सीजन ऑफ नहीं होगा, हर सीजन में पर्यटन चालू रहेगा। शीतकालीन पर्यटन इस दिशा में एक और बड़ा अहम कदम है, इसके जरिए उत्तराखंड की आर्थिक संभावनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी."

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर PM मोदी का स्वागत
CM पुष्कर धामी, ऋतु भूषण खंडूरी, और अन्य नेता जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर PM मोदी के स्वागत के लिए आए हुए थे। PM मोदी आज गंगोत्री नेशनल पार्क में दो ट्रेक रूट जादूंग जनकताल ट्रेक और नीलापानी ट्रेक का भी उद्घाटन करेंगे। इन ट्रेक को 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान बंद कर दिया था। PM के स्वागत के लिए हर्षिल में काफी तैयारीयां की गई है।





Comments
Add a Comment:
No comments available.