Story Content
ट्वीटर पर बॉलीबुड के मशहूर गायक उदित नारायण को हार्ट अटैक की खबर तेजी से ट्रेंड कर रही है. ट्वीटर पर कई ऐसे रिपोर्टस वायरल हो रही है. जिसे पढ़कर उदित नारायण के चाहने वाले फैन्स काफी परेशान हैं, क्योंकि इन दिनों आर्ट अटैक से होने वाली मौतों की खबर सुर्खियों में है. ऐसे में अब उदित नारायण के फैंस उनके बारे में जानना चाहते हैं की वह कैसे हैं क्या ये वायरल खबरें सहीं है. आईए जानते हैं, वायरल खबर कितनी सही है, कितनी गलत.
मैनेजर ने बताई खबर की सच्चाई
उदित नारायण को हार्ट अटैक की वायरल हो रही खबर पूरी तरह से गलत हैं. आज तक की रिपोर्टस के मुताबिक, उदित नारायण के मैनेजर ने बताया है कि, इस खबर में जरा भी सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि उदित नारायण जी पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें कुछ भी नहीं हुआ है.
लगातार आ रहे हैं फोन
मैनेजर ने बताया कि, इन खबरों के बाद लगातार फोन कॉल्स और मैसेज आ रहे हैं. ट्विटर पर वायरल हो रहे मैसेज को देखने के बाद कल देर रात मैंने उदित जी से बात भी की. वह भी काफी परेशान थे. मैनेजर के मुताबिक ये अफवाह नेपाल की तरफ फैलाई गई है. उनका मानना है कि, जिस नंबर से ये मैसेज फैलाया जा रहा है वो नंबर नेपाल का ही है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.