UP Election 2022: निर्वाचन आयोग ने लिया बड़ा फैसला, EXIT POLL पर लगेगी रोक

यूपी चुनाव में बड़ा फैसला लेते हुए चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है. यह प्रतिबंध 10 फरवरी से 7 मार्च तक जारी रहेगा. प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर कोई एग्जिट पोल नहीं कराया जाएगा.

  • 1055
  • 0

यूपी चुनाव में बड़ा फैसला लेते हुए चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है. यह प्रतिबंध 10 फरवरी से 7 मार्च तक जारी रहेगा. प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर कोई एग्जिट पोल नहीं कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने एक बयान में कहा है कि 10 फरवरी को सुबह 7 बजे से 7 मार्च की शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल पर रोक लगाई जा रही है.  ना तो एग्जिट पोल प्रिंट मीडिया के जरिए छापा जाएगा और ना ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर इसे दिखाने की इजाजत रहेगी. वहीं जो कोई भी इस नियम का पालन नहीं करता है उसे दो साल तक की जेल हो सकती है. उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-UP MLC Election: यूपी में होंगे MLC चुनाव, जानिए किस दिन शुरु होगी वोटिंग

अब जानकारी के लिए बता दें की सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार मांग कर रहे थे कि ओपिनियन पोल पर रोक लगाई जाए. उनका मानना ​​था कि इसका असर मतदाताओं पर पड़ सकता है. अब चुनाव आयोग ने यूपी चुनाव के एग्जिट पोल पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है. नोटिस में चुनाव आयोग ने इस बात पर भी जोर दिया है कि किसी भी ओपिनियन पोल या पोल के नतीजों को मतदान खत्म होने के 48 घंटे के भीतर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदर्शित करना प्रतिबंधित रहेगा.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT
©2023 Instafeed