UP MLC Election: यूपी में होंगे MLC चुनाव, जानिए किस दिन शुरु होगी वोटिंग

यूपी में जहां विधानसभा चुनाव की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में एमएलसी (स्थानीय निकाय) चुनाव की भी घोषणा हो गई है.

  • 1407
  • 0

यूपी में जहां विधानसभा चुनाव की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में एमएलसी (स्थानीय निकाय) चुनाव की भी घोषणा हो गई है. आपको बता दें कि यूपी की 36 सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए 3 और 7 मार्च को वोटिंग की प्रक्रिया की जाएगी. जानकारी के मुताबिक इन एमएलसी चुनावों के नतीजे 12 मार्च को घोषित किए जाएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 10 मार्च को आएंगे.

ये भी पढ़ें- Players को भी चढ़ा अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा" का बुखार, देखें Hardik Pandya से लेकर Cricketer Bravo का वीडियो

यूपी में स्थानीय निकायों द्वारा चुने गए 36 विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) का कार्यकाल 7 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है. इस बीच, राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. आपको बता दें कि मतदान की प्रक्रिया 3 और 7 मार्च को होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने सरकार से 36 एमएलसी सीटों और वोटर लिस्ट का ब्योरा मांगा था.

पहले चरण में 29 और दूसरे चरण में छह सीटों पर होगा मतदान 

पहले चरण की अधिसूचना 4 फरवरी को जारी की जाएगी, जबकि 11 फरवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. नामांकन पत्रों की जांच 14 फरवरी को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 फरवरी है. मतदान 3 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT