Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

UP GIS में मुकेश अंबानी ने कही बड़ी बात; बोले- गोरखपुर से नोएडा तक विकास की गंगा बह रही है

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अपने संबोधन में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विकास का महाकुंभ है. लखनऊ राम- लक्ष्मण की पुण्यनगरी और यूपी पुण्यभूमि है, भगवान रामचंद्र की भूमि है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 10 February 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 का इनॉगरेशन किया. इस दौरान सीएम योगी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं. यह समिट 10 से 12 फरवरी यानी 3 दिनों तक चलेगी. इसमें 16 देशों की 304 कंपनियां शामिल हुई हैं. ये कंपनियां 27 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेंगी. यूपी सरकार ने दावा किया है कि यह देश की सबसे बड़ी इन्वेस्टर समिट है. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने "ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को विकास का महाकुंभ कहा है. उन्होंने कहा कि लखनऊ राम लक्ष्‍मण की पव‍ित्र नगरी है. पीएम मोदी ने बिल्कुल सही कहा था क‍ि भारत अपने अमृत काल में प्रवेश कर चुका है, लखनऊ में दूसरी बार आना मेरे सौभाग्य की बात है.

रिलायंस और जियो 75 हजार करोड़ रुपये करेगा इन्वेस्ट

बता दें कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अपने संबोधन में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विकास का महाकुंभ है. लखनऊ राम- लक्ष्मण की पुण्यनगरी और यूपी पुण्यभूमि है, भगवान रामचंद्र की भूमि है. गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की भूमि है. अंबानी ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि जब से आप पीएम बने हैं, देश ने बहुत विकास किया है. यूपी उत्‍तम प्रदेश बनकर उभर रहा है. गोरखपुर से नोएडा तक व‍िकास की गंगा बह रही है. मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि यूपी में रिलायंस और जियो 75 हजार करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगा. इससे एक लाख से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे.

उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बन कर उभर रहा है; मुकेश अंबानी

उन्होंने कहा, "लॉ एंड ऑर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बन कर उभर रहा है. उत्तर प्रदेश में रिलायंस जिओ पाइप जी के जरिए हरे क्षेत्र में पहुंचेगा. जिओ स्कूल उत्तर प्रदेश में बनाया जाएगा, जोकि टॉप क्लास का होगा. एग्रीकल्चर और एग्रो प्रोडक्ट के तौर पर भी हम बड़े स्तर पर काम करेंगे. हमारे किसान अन्नदाता तो हैं ही, अब ऊर्जा दाता भी बनेंगे, इससे पर्यावरण शुद्ध होगा." मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि यूपी में रिलायंस और जियो 75 हजार करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगा. इससे एक लाख से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे.

यूपी+योगी बहुत हैं ‘उपयोगी; आदित्य बिड़ला 

आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम ने समिट को संबोधित करते हुए कहा, "निवेश के लिए यूपी आकर्षण बन गया है. सरकार ने ईज आफ डूइंग बिजनेस को लेकर अच्छा काम किया है. इससे यहां निवेश बढ़ा है. पीएम मोदी एक बात कहते हैं, यूपी+योगी बहुत हैं ‘उपयोगी’. मैं भी इससे अपनी सहमति जताता हूं. उत्तर प्रदेश से हमारे 70 दशक पुराने संबंध हैं. रेणूकोट में हमारी फ्लैगशिप कंपनी हिंडाल्को की सीमेंट फैक्ट्री है. यूपी में आदित्य बिड़ला ग्रुप के 7 से अधिक बिजनेस हैं. 13000 लोग काम करते हैं. मैं यूपी में 25000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव करता हूं."

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.