राष्ट्रपति और पीएम मोदी का यूपी दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित

परौंख गांव के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होगा क्युकी आज के दिन इस गांव में जन्मे राम नाथ कोविंद अपने पैतृक गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.

  • 690
  • 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में 80 हजार करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे. पीएम मोदी इन्वेस्टर्स समिति में हिस्सा लेने के अलावा पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात स्थित परौंख जाकर जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें : Horoscope: इन राशियों को मिलेगी व्यापार में वृद्धि, कुंभ और मीन की बढ़ेगी चिंता

सीएम योगी ने किया स्वागत

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं. यहां पीएम मोदी इन्वेस्टर्स कमेटी में हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी का विशेष विमान लखनऊ पहुंचा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में पीएम मोदी का स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी परौंख गांव में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. योगी गांव में 95 मिनट तक रहे और पाथरी माता मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ उन सभी स्थानों का दौरा किया जहां राष्ट्रपति और पीएम मोदी ठहरेंगे. उन्होंने बैठक स्थल का भी दौरा किया और तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं 25 जुलाई 2017 कानपुर देहात के परौंख गांव के लिए पहला ऐतिहासिक क्षण था, जब यहां जन्में रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बने. तब से परौंख को राष्ट्रपति का गांव होने पर गर्व है. 3 जून 2022 एक बार फिर इस गांव के लिए ऐतिहासिक पल होगा.

यह भी पढ़ें : World Bicycle Day 2022: रोजाना साइकिल चलाने से शरीर में आती है स्फूर्ति, जानें इसको चलाने के फायदे

अंबेडकर प्रतिमा का उद्घाटन

मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दोपहर 1:55 बजे भीमराव अंबेडकर पार्क में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा का उद्घाटन कर माल्यार्पण करेंगे. दोनों 2:10 बजे मीटिंग सेंटर पहुंचेंगे. यह राष्ट्रपति का पैतृक आवास था, जिसे उन्होंने मिलन केंद्र के लिए प्रशासन को दान कर दिया है. इसमें गांव की महिलाएं सहायता समूह बनाकर सिलाई, कढ़ाई और पैकिंग आदि का प्रशिक्षण लेती हैं.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT