विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले उत्तराखंड के सीएम हुए कोरोना पॉजीटिव

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं. जानिए किन दो विवादित बयान के बाद कोरोना के चलते कैसे घिरे सीएम.

  • 1156
  • 0

2021 में चुनावों की बात की जाए तो वो पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुड्डचेरी और तमिलनाडु में हाल ही में देखने को मिलेगी. लेकिन भारत के तमाम राज्य और केंद्रीय शासित प्रदेश इस वक्त सुर्खियों में अधिक नहीं बने हुए है बल्कि उत्तराखंड ये काम बखूबी कर रहा है। अब आप सोच रहे होंगे ये इन चुनावों के बीच में उत्तराखंड की बात हम क्यों कर रहे हैं. दरअसल उत्तराखंड में इस वक्त बीजेपी की तरफ से सत्ता का ताज पहने नजर आ रहे सीएम तीरथ सिंह रावत इन दिनों अपने बेबाक बयानों के अलावा कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से चर्चा में आ गए हैं. उन्हें उत्तराखंड की सत्ता हासिल किए हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने अपनी तीखी बातों की वजह से लोगों का ध्यान अपनी तरफ से खींचा है. लेकिन उनके बयानों के बीच ऐसी खबर इस वक्त सामने आई है कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वैसे इस मौके पर आइए जानते हैं सीएम का पद संभालने के बाद किस तरह से तीरथ सिंह रावत सुर्खियों बंटोरते हुए नजर आए हैं.

1. कोरोना पॉजिटिव होना

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट में लिखा- मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है . डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है .आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं. आपको बता दें कि वो हाल ही में कुंभ में शामिल होने के लिए गए थे. वहां उन्होंने संतों के साथ पूजा में हिस्सा लिया था. इसके बाद रविवार को भी उन्होंने एक खेल में पार्ट लेने का काम किया था.

2.  बच्चे और राशन का ताल्लुक

इसके अलावा नैनीताल जिले के रामनगर में एक प्रोग्राम के वक्त सीएम रावत ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि कोरोना प्रभावितों को प्रति यूनिट पांच किलों राशन दिया गया और जिसके 20 बच्चे थे उनके पास एक क्विंटल राशन आया, जबकि जिसके दो ही बच्चे थे उनके पास सिर्फ 10 किलो ही आया है. इसके अलावा उन्होंने कहा, " जिसके 10 थे तो 50 किलोग्राम आ गया, जिसके 20 थे तो एक क्विंटल आ गया. दो थे तो 10 किलोग्राम आ गया. लोगों ने स्टोर बना लिए और खरीदार सामने ढूंढ लिए.' सीएम ने कहा कि इतना बढ़िया चावल पहले नहीं खाया था और लोगों को ऐसे में जलन होने लगी कि दो हैं तो 10 किलोग्राम मिला और 20 वाले को एक क्विंटल मिला गया. उन्होंने कहा," भैया इसमें दोष किसका है? उसने 20 पैदा किए तो उसे एक क्विंटल मिला, अब इसमें जलन काहे का. जब समय था तब आपने दो ही पैदा किए, 20 क्यों नहीं किए?’

3. भारत बना था अमेरिका का गुलाम

वहीं, कहां तीरथ सिंह रावत अपने बयानों से बाज आने वाले थे. उन्होंने इसी प्रोग्राम में अपनी बात रखते हुए भारत को ब्रिटेन की जगह अमेरिका का गुलाम बता दिया. जी हां अपनी बात रखते हुए कल के बिने सीएम ने कहा, ‘जहां हम 200 वर्ष तक अमेरिका के गुलाम थे, पूरे विश्व के अंदर उसका राज था. यह कहते थे कि उसके राज में कभी सूरज छिपता नहीं था, लेकिन आज के समय में वह भी डोल गया, बोल गया.’ वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता के कारण 130-135 करोड़ की आबादी वाला देश भारत आज भी अन्य देशों की अपेक्षा राहत महसूस कर रहा है.' अब तीरथ सिंह को कोई समझाए कि ब्रिटेन और अमेरिका अलग-अलग देश है कोनों एक नहीं.

4. फटी जींस बनी जी का जंजाल

वही, सबसे पहले सीएम तीरथ सिंह रावत उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने कहा था कि आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है...ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है. सीएम की इस बात का जवाब एक्टर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने अपने अंदाज में दिया. उन्होंने कहा था हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए। यहां पर सिर्फ यही बात हैरान करने वाली है कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा है। इसके बाद तो मानों अलोचनों की मार तीरथ सिंह रावत लगातार झेलते रहे। बाद में उन्होंने अपने इस बयान को लेकर सफाई भी दी थी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT