उत्तराखंड के नए सीएम होंगे तीरथ सिंह रावत, राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने दिलाई शपथ

उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत होंगे। आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में इतना बड़ा फैसला लिया गया है।

  • 2323
  • 0

उत्तराखंड में राजनीति की सियासत काफी ज्यादा गंभीर होती हुई नजर आ रही है। पार्टी विधायकों द्वारा नाराजगी जताने के बाद मंगलवार के दिन त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। आज यानी बुधवार का दिन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसा इसीलिए है क्योंकि आज नए सीएम के नाम पर मुहर लग चुकी है। उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत बन गए हैं।

जानिए इसको लेकर कई बड़े अपडेट्स के बारे में यहां।

4: 15 PM- नए मुख्यमंत्री के तौर पर तीरथ सिंह रावत ने शपथ ले ली है। उन्हें शपथ दिलाने का काम राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने किया है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इनका नाम प्रस्तावित किया था।

11: 29 AM-  त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब तीरथ सिंह रावत होंगे। ऐसे कहा जा रहा है कि आज शाम को शपथ ली जाएगी।

11:06 AM- सीएम अगला कौन होगा ये चीज तय नहीं हो पाई है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि आज शाम चार बेज ही शपथ ग्रहण  समारोह हो सकता है। इसमें केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य सरकार में मंत्री सतपाल महाराज मंत्री पद की रेस में हैं।

10: 40 AM- देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक स्टार्ट हो गई है। इसमें रमन सिंह, त्रिवेंद्र सिंह रावत जैसे बड़े नेता शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं।

10: 30 AM- बीजेपी के सासंद अजय भट्ट ने इस रेस में अपना नाम आगे आने पर कहा कि जो पार्टी काम देगी वही, वो काम करेंगे। लेकिन वो किसी भी रेस में इस वक्त शामिल नहीं है।

10:00 AM- केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह ने आज के दिन त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की है। वही, कुछ ही देर में ये फैसला होने वाला है कि नया सीएम कौन होगा।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT